रियल व्यू न्यूज , डोभी । बीते दिनों पाकिस्तान के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो नें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यूएन में संबोधन के दौरान असंसदीय टिप्पणी की थी जिसे लेकर पूरे देश में भाजपा कार्यकताओं द्वारा बिलावल के खिलाफ आक्रोश व प्रदर्शन जारी है । इस कड़ी में सोमवार को दोपहर डोभी मंडल के भाजपा नेताओं के आवाह्न पर जुटे लोगों नें मंडल अध्यक्ष संजय पाण्डेय के नेतृत्व में गांधी पार्क में एकत्र होकर निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए पाकिस्तान के विदेशमंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया ।
निंदा सभा को वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रकाश सिंह , वारीन्द्र पाण्डेय , संजय पाण्डेय आदि नें संबोधित किया । भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की तुलना दुर्दांत आतंकी ओसामा बिन लादेन से किए जानें की कड़ी भर्त्सना करते हुए वक्ताओं नें कहा की खुद के देश में सुई भी नही बना पाने वाला देश पाकिस्तान विश्व में कटोरा लेकर भीख मांग रहा है । विश्व को शांति का राह बताने वाले भारत देश व उसके मुखिया के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी किसी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी । इस अवसर पर देवेंद्र सिंह दादा , त्रिभुवन सिंह , महामंत्री पंकज सिंह , राम आशीष सिंह , अनिल कुमार पाण्डेय , संजय गुप्ता , प्रधान चंद्रिका यादव , देवेंद्र डूबे , आशू चौबे , कमलेश गुप्ता , सुवास सिंह , ब्रम्हदेव सिंह , टीटू सिंह , राजेश उर्फ पिंटू सिंह , अभिषेक गुप्ता , गोरख कन्नोजिया , महिला मोर्चा की अध्यक्षा बीना सिंह , शिवाजी सिंह , रामआशीष सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यकर्ताओं नें बिलावल भुट्टो का पुतला गाजीपुर रोड से निकाल कर चंदवक चौराहे पर दहन किया