सुइथाकलां, (जौनपुर) ।भाजपा आई.टी. व सोशल मीडिया विभाग की शाहगंज विधानसभा स्तरीय एक संयुक्त बैठक रविवार को क्षेत्र के रूधौली बाजार में हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोशल मीडिया के जिला संयोजक सिद्धार्थ राय ने कहा कि बूथ स्तर पर विजय पाने के लिए बूथ स्तर पर बने व्हाटस्एप ग्रूप की महत्वपूर्ण भूमिका होती है|इसे सक्रिय रखना अत्यन्त आवश्यक है| इसी कड़ी में बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला सह संयोजक अवनीश कुमार यादव ने भाजपा जौनपुर के फेसबुक पेज,ट्विटर हैंडल व इंस्टाग्राम के माध्यम से फालोअर बढ़ाने और पोस्टों को लाइक,शेयर कर मोदी और योगी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक प्रसारित करने पर बल दिया|उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा लगाए प्रतिबंधों को देखते हुए पार्टी की नीतियों एवं उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने एवं प्रचार प्रसार का सबसे बड़ा माध्यम सोशल मीडिया है ,आगामी प्रचार प्रसार एवं रैलियां वर्चुअली की जाएंगी।
बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा संयोजक आईटी आशुतोष तिवारी, सोशल मीडिया सुजीत श्रीवास्तव ,
मंडल अध्यक्ष भोले सिंह,सुनील अग्रहरि, हृदय नारायण शुक्ला, मंडल महामंत्री अजय सिंह, श्रवण तिवारी, मंडल संयोजक अनुराग अग्रहरि, अभिषेक सिंह,योगेंद्र पाण्डेय, आशीष शुक्ला, शत्रुघ्न सिंह, प्रभाकर सिंह, प्रिंस सोनी, राजकुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।