37.1 C
Delhi
Thursday, June 8, 2023

आकाश को आईआईटी में मिली सफलता #Realviewnews

जरूर पढ़े

रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे 

खुटहन, जौनपुर । सुतौली गांव निवासी व राजस्थान प्रांत के कोटा शहर में रहकर पढ़ाई कर रहे आकाश कुमार सिंह ने पहले ही प्रयास में आईआईटी में सफलता हासिल कर क्षेत्र में नाम रोशन किया है। उसे राष्ट्रीय स्तर पर 12 हजारवीं रैंक मिली है। उसने सफलता का श्रेय माता सरिता पिता अरूण सिंह, बड़े पिता अशोक सिंह, दादा रामप्रसाद व गूरुजनो को दिया है। उसकी इस सफलता पर गाँव में खुशी का माहौल है।

भागते समय पिकअप का पहिया टूटा, दस गोवंश बरामद

खुटहन, जौनपुर ।  सौरईयां गांव में रविवार की आधी रात पुलिस की गाड़ी पीछे आता देख तेज स्पीड से भागर रहे पशु तस्करो की पिकअप का पहिया अचानक टूट जाने से वे अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके। मौके पर पहुँची पुलिस ने अगल बगल घेराबंदी किया लेकिन सभी तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। उसमें लदे दस गोवंशो को पुलिस ने बरामद कर लिया। वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्रभारी थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि मुखबिर से देर रात सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन पर गोवंशो को लाद उक्त गाँव के संपर्क मार्ग से होते हुए शाहगंज लेजाया जा रहा है। वे उपनिरीक्षक रमेश यादव व हमराहियो को साथ लेकर गांव की तरफ भागे। तभी दूर से ही उन्हें एक वाहन उनसे आगे की तरफ भागता दिखा। पुलिस की गाड़ी पीछे देख उसने अपनी स्पीड और बढ़ा दी। तभी सड़क के गड्ढे में पिकअप के पीछे की पहिया का रिंग टूट गया। घेराबंदी के बाद भी तस्कर भागने में सफल रहे। एसओ ने कहा कि सभी पशु तस्करो की बहुत जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This