33.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

भगवान सिर्फ भाव के भूखे होते है : दिव्य मुरारी #Realviewnews

जरूर पढ़े

कृष्ण का जन्म होते ही झूमे श्रोता, मंगल गीतों से गुंजा पंडाल

रिपोर्ट – दीपक शुक्ला 

मछलीशहर , जौनपुर । स्थानीय नगर के कटरा मुहल्ले में स्थित सृष्टि पैलेस में चल रहे दस दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन पुष्कर धाम से पधारे राष्ट्रीय सन्त महामंडलेश्वर दिव्य मुरारी बापू ने भगवान कृष्ण जन्म उत्सव लीला प्रसंग की शुरुआत किया तो पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा । महाराज जी ने भगवान श्रीकृष्ण जन्म के प्रसंग का बड़े ही मार्मिक ढंग से वर्णन किया । उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीकृष्ण के जन्म पर वासुदेव और देवकी के हाथ व पैरों में लगी हथकड़ी तथा कारागार के ताले स्वयं टूट गए। गाजे बाजे के संग नाचते गाते श्रद्धालु भगवान कृष्ण की झांकी निकाली प्रभु की झांकी देख कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए उपस्थित लोगों ने भगवान के ऊपर फूलों की वर्षा की सोहर मंगल गीत गाए तथा जय कन्हैया लाल की जयकारो से पंडाल गूंज उठा । महाराज जी ने कहा कि भगवान सिर्फ भाव के भूखे होते है । उन्होंने भाव के प्रकार दास सत्य काम मातृ व निकुंज भाव सर्वोपरि है इस भाव में दूसरों का दुख सुख अपना माना जाता है यही असली प्रेम है सिर्फ मां के गर्भ में रहने तक सौ जन्मों की बातें याद आ जाती हैं । उन्होंने आगे कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने जेल में वासुदेव के यहां अवतार लेकर संतो व भक्तों का सम्मान बढ़ाया उन्होंने अपने अन्दर बुराई विद्यमान ना रहे इसके लिए संतों को सत्संग का मार्ग बताया । भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए पूतना वध की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि मेरे प्रभु का स्वभाव ऐसा है कि पूतना भी भगवान को जहर पिलाने आयी तो प्रभु ने उसे सद्गति दे दी । अन्त में श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया । कथा में सन्त श्री घनश्यामदास जी महाराज , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि , सुरेश सोनी राजेश गुप्त , कृष्ण गोपाल जायसवाल चन्द्रेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे ।

क्षत विक्षत हालत में मिली अज्ञात महिला

मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के सताहरिया औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी के निकट रायबरेली जौनपुर नेशनल हाईवे पर स्थित दादा द ढाबा के बगल पुलिया के नीचे 30 वर्षीय अज्ञात महिला जिसको कुछ संदिग्ध लोगों ने मरा समझ कर फेंक दिया था । जिसे मंगलवार को दोपहर जानवर चरा रहे लोगो द्वारा देखा गया । चरवाहों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगो को दी तो लोगो ने इसकी सूचना सतहरिया पुलिस चौकी और थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर को दी । सूचना मिलते ही मुंगरा बादशाहपुर थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल क्षत विक्षत हालात में मिली महिला को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया । पुलिस को भी यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि इस घटना की सच्चाई क्या है । हालांकि थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह मामले की छानबीन में जुट गए है ।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This