
प्रशस्य जेम्स ( डॉ. संदीप पाण्डेय ) । पता – प्रथम तल, मिश्रा कांप्लेक्स, ओलंदगंज तिराहा, जौनपुर ।
मुंगराबादशाहपुर, (जौनपुर) । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम मानव जीवन को संदेश देने के लिए ही धरती पर अवतरित हुए थे। उनका जीवन चरित्र मानव के लिए हर युग में अनुकरणीय रहेगा। यह बात आरएसएस काशी प्रांत के प्रचारक रमेश ने रविवार नगर में जंघई रोड स्थित गुरुकुल विद्यालय परिसर में श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण महा अभियान के समापन अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में कही।
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि करीब पांच सौ साल के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में जन्मस्थली पर हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम का उसी स्थान पर भव्य मंदिर बनने जा रहा है जिसे आक्रांता बाबर के सेनापति मीर बाकी ने ध्वस्त कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर भारत विश्व गुरु बनेगा। समर्पण निधि महाभियान ने समूचे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। राष्ट्रीय संत निर्मल शरण दास महाराज ने कहा कि जो भी मनुष्य श्रीराम का स्मरण करता है, वह संसार के सभी बंधनों से मुक्त हो जाता है। संचालन जिला अभियान प्रमुख विश्वंभर दुबे ने किया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शिव गोविद साहू व अभियान प्रमुख ने मुख्य वक्ता रमेश व संत निर्मल शरण दास को प्रभु श्रीराम का चित्र और शाल भेंटकर सम्मानित किया। समारोह में जिला प्रचारक ओम प्रकाश, नगर प्रचारक अतुल, पुष्पा शुक्ला, दिनेश शुक्ल, सत्येंद्र सिंह फंटू, नंदराज, राजेश गुप्त, जगदंबा जायसवाल, कदम राज सिंह, लाल उपाध्याय, संतोष मिश्र, राजेश पटेल, संतोष गुप्त आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन


प्रो. सूरज सोनी, लाईन बाजार चौराहा, निकट हनुमान मंदिर, जौनपुर ।