रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन ( जौनपुर) । कस्बे के अस्पताल रोड पर रविवार को शिवाय बाल चिकित्सालय का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बिधायक डॉ. हरेन्द्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सक भगवान के दूसरे रूप होते है। वे अपनी सेवा के दम पर मरीजो को नवजीवन प्रदान करते है। उसमें भी अबोध बालको का उपचार सबसे पुनीत और कठिन काम होता है। इस ग्रामीण क्षेत्र में बाल चिकित्सालय से आमजन को उपचार में तमाम सहूलियते मिलेगी।
श्री सिंह ने कहा कि देश में जब जब जानलेवा संक्रामक बीमारियों ने पाव पसारा है। तब तब उसके रोकथाम के लिए चिकित्सको ने जान की बाजी लगाकर आम आवाम की सुरक्षा की है। वर्तमान परिवेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण चल रहा है। महीनो तक चले लाक डाउन में हम अपने घरों में चुपके से बैठे रहे। लेकिन चिकित्सक जान की परवाह किए बगैर लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करते चले आरहे है। इसी लिए इन्हें ईश्वर का दूसरा रूप कहा गया है। इस मौक़े पर डॉ. एनके मौर्य, मुन्ना यादव एमबीबीएस, हर्षित सिंह, विबेक सिंह सोनू, आशू सिंह, महेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे। आयोजक व चिकित्सक मुन्ना यादय ने आगंतुको के प्रति आभार जताया ।
विज्ञापन
नीलम सिंह ( प्रमुख, खुटहन, जौनपुर ) व रमेश सिंह ( पूर्व प्रमुख ) की तरफ से नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।