अल फ़लाह फ्रण्ट के ब्लड डोनेट ग्रुप का कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि
शाहगंज(जौनपुर) । गुरुवार को नगर के इराकियाना स्थित बारादरी स्कूल में अल फ़लाह फ्रण्ट के ब्लड डोनेट ग्रुप के एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लड डोनेट ग्रुप के संस्थापक ज़ाकिर हुसैन शामिल हुये।कार्यक्रम को संबोधित करते हुये ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि आज ज़रूत है कि हर जगह ब्लड डोनेट ग्रुप को मज़बूत किया जाये।उन्होंने कहा कि ब्लड की जब भी किसी को ज़रूरत होती है तो अल फ़लाह फ्रण्ट के ब्लड डोनेट ग्रुप के मेम्बर्स उनके लिये ब्लड का इन्तेज़ाम करवाते हैं।बता दें कि अब तक अल फ़लाह फ्रण्ट के ब्लड डोनेट ग्रुप ने 120 मरीज़ों को रक्त दान दिया है।इस अवसर पर ज़ाकिर हुसैन ने लोगों से ब्लड डोनेट ग्रुप से जुड़ने की अपील दुहरायी।
ब्लड डोनेट ग्रुप के इस कार्यक्रम में यासिर पठान,अबू शहमा क़ुरैशी,फ़हीम खान शीराज़ी,ख़लीकुर्राहमान,अबू ज़ैद माहुली,महफूज़ खान आज़मी,इम्तियाज़ नदवी,जमशेद आलम,राजू भाई,ज़ाकिर पठान,दिलशाद अहमद,फ़ैज़ खान,अज़ीम क़ुरैशी,साबिर अली,दिलशेर क़ुरैशी,अरहम पठान,अज़ीम पठान,सादिक़ खान,अहमद खान,अफ़ज़ल खान,अतीक़ अहमद,अरशद अहमद और मुहम्मद अबूज़र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]