केराकत, ( जौनपुर ) । क्षेत्र के जौनपुर-केराकत मार्ग पर नई बाजार में बोलेरो व बाइक की आमने सामने की टक्कर में लेखा नवीश रजिंद्र पाल 48 निवासी मूर्तजबाद का दाया पैर टूट गया।रजिंद्र सोमवार की सुबह 10 बजे बाइक से अपने घर मुरतजाबाद जा रहे थे कि नई बाजार पहुचे ही थे कि जौनपुर के तरफ से आ रही बोलेरो ने आमने सामने से टक्कर मार दी जिसमे इनका दाया पैर टूट गया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के बाद वाराणसी निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।पुलिस सूचना पाते ही बोलेरो को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई।
लापता वृद्ध का शव पोखरे में उतराया मिला
केराकत, जौनपुर । रविवार से लापता वृद्ध का शव सोमवार की सुबह सरकी पुलिस चौकी के पीछे पोखरे में उतराया मिला ।जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुच कर निकलवाया।वृद्ध की पहचान सरकी ग्राम निवासी सूखता यादव 70 पुत्र स्व रामराज यादव के रूप में हुई।अंदेशा लगाया जा रहा है कि सूखता पोखरे पर शौच के लिए या पानी भराने को गए रहे होंगे तब यह घटना हुई होगी।
रियल व्यू न्यूज, जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा कार्यालय विकास खण्ड शाहगंज, खुटहन, सुइथाकला, सरायख्वाजा...