रिपोर्ट – दीपक शुक्ला
मछलीशहर, जौनपुर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली जौनपुर नेशनल हाईवे पर खजुरहट मोड़ के निकट बोलेरो से टकराकर एक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। बताते है कि कोतवाली क्षेत्र के सरायमलिक गददो ग्राम निवासी 28 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र बाबूलाल बाइक से अपनी रिश्तेदारी बरहता गांव गया था । मंगलवार को देर शाम वापस लौटते समय खजुरहट गांव के निकट एक अनियंत्रित बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया और बेहोश होकर सड़क पर गिर गया । घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया ।स्थानीय लोंगों की सूचना पर घायल युवक को एम्बुलेस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर पहुंचाया गया ।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस बोलेरो को कब्जे में ले लिया ।