रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि
शाहगंज (जौनपुर)। क्षेत्र के बड़ागांव में दो भाईयों हो रहे विवाद में बीच बचाव करने गए युवक को दोनों भाईयों ने मारपीट कर घायल कर दिया। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया।
उक्त गांव बुधवार की रात गांव में ही दो भाईयों में कहासुनी व विवाद चल रहा था बीच बचाव करने पहुंचे। पंचम 40 पुत्र मंगरू को दोनों भाइयों ने ने मारपीट कर घायल कर दिया। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया।
मालगाड़ी से कटकर वृद्ध की मौत
शाहगंज । क्षेत्र के बिलवाई रेलवे स्टेशन के समीप आउटर सिग्नल के पास मालगाड़ी की चपेट में आकर 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी। गुरुवार दोपहर रेलवे लाइन की ओर से गुजर रहे राहगीरों ने रेल पटरी पर वृद्ध का क्षत विक्षत शव देखकर घटना की जानकारी स्थानीय जीआरपी चौकी को दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राकेश मिश्रा मृतक के शव को कब्जे में लिया। काफी प्रयास के बाद भी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोसटमार्टम के लिए भेज आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
बिजली विभाग ने कैम्प लगाकर किए लाखो की वसूली
जौनपुर । सरकार द्वारा बिजली चोरी रोकने व बकाया राजस्व वसूली को लेकर सख्त रुख अख़्तियार किये जाने के बाद विद्युत विभाग की टीम ने खुटहन क्षेत्र के पटैला बाजार में कैम्प लगा कर चेकिंग अभियान चलाया । जिसमें 1 लाख 15 हजार रूपये की वसूली किए इस अभियान में लोगों द्वारा पैसा न जमा करने पर 12 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन को काट भी दिए। विद्युत विभाग के इस अभियान से उपभोगताओं में हड़कंप मच गई है इस अभियान में उपखण्ड अधिकारी रोशन जमीर तथा अवर अभियंता भानु प्रताप अपने टीम के साथ चेकिंग किये।