रिपोर्ट – सत्येंद्र कुमार पाण्डेय
जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जंघई रोड पर गरियांव बाजार के पास रविवार की रात्रि 23 वर्षीय बाइक सवार युवक सड़क के बगल नाले में बाइक लेकर गिर गया जिससे पानी मे डूब जाने से मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उरई जालौन निवासी 23 वर्षीय प्रशांत वर्मा पुत्र शशिकांत वर्मा जंघई रेलवे स्टेशन के समीप फाइवर कंपनी में रोज की तरह बाइक से ड्यूटी करने जा रहे थे शराब इतना अधिक पी लिए की बाइक लेकर गरियांव के पास सड़क के किनारे नाले में बाइक लेकर गिर पड़े ,बाइक के नीचे दब गए, जिससे प्रसांत की मौत हो गयी।
आज सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए गए तो नाले में बाइक और शव देख दंग रह गए। तत्काल मुंगराबादशाहपुर पुलिस को जानकारी दी। उपनिरीछक मनोज पांडेय ने तत्काल मौके पर पहुचकर शव को नाले से निकलवाकर पंचनामा भरकर अंत्यपरीछन के लिए जौनपुर भेज दिया। मनोज पांडेय ने बताया युवक ने अल्कोहल ज्यादा पी लिया जिससे असंतुलित होकर नाले में चला गया। शव निकालते समयअल्कोहल की बदबू आ रही थी।