रिपोर्ट – आयुष सिंह
केराकत, जौनपुर । कचहरी से बाइक चुरा कर जा रहे युवक को पकड़ कर लोगों ने कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। वह इसी कोतवाली थाना क्षेत्र के भौरा गांव का रहने वाला है । सरौनी पूरब पट्टी गांव के प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार यादव मंगलवार को अपने स्प्लेंडर मोटरसाईकिल से दोपहर किसी काम से तहसील कचहरी गए थे । कचहरी के पास मोटरसाईकिल ख़डी करने के बाद लॉक कर वह किसी काम में व्यस्त हो गए ।

करीब साढ़े तीन बजे एक युवक मोटरसाईकिल का लाक तोड़कर लेकर जाने लगा । तभी संयोग से वाहन स्वामी पवन यादव की नजर पड़ गई । उन्होंने दौड़कर उसे पकड़ लिया । इतने में वहां अधिवक्ताओं की भीड़ जुट गई । लोगों ने उसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । केराकत में बाइक चोरी की अनेक घटनाएं हो चुकी है । चोर कचहरी के आसपास घूमते रहते हैं और मौका देखते ही बाइक उड़ा देते हैं । पकड़ा गया युवक बाइक लेकर चम्पत होना चाहता था कि पकड़ा गया ।
विज्ञापन
