रीयल व्यू न्यूज, शाहगंज (जौनपुर) । क्षेत्र के कोपा गांव के समीप गुरुवार की सुबह आमने-सामने हुई बाइक भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
क्षेत्र के कोपा गांव निवासी शुभम् सिंह 25 पुत्र दिनेश सिंह गुरूवार की सुबह आपनी बाइक से कही जा रहा था कि गांव के समीप ही सामने आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।