
जौनपुर । नेवढिया थाना क्षेत्र के जमालपुर-बाबतपुर मार्ग पर अटरिया गांव के पास रविवार की सुबह बहन की शादी का निमंत्रण पहुंचाने जा रहे दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के तेजगढ़ गांव निवासी धर्मेंद्र अपने रिश्तेदार नेवढिया थाना क्षेत्र के हथेरा गांव निवासी भैयालाल के साथ अपाचे बाइक से शादी कार्ड पहुंचाने नेवढिया थाना क्षेत्र के पूरे लला गांव जा रहा था। वह जैसे ही अटरिया गांव के पास पहुंचा था सामने आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा। जहां चिकित्सकों ने नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हथैरा गांव निवासी भैया लाल (52) व मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के तेजगढ़ गांव निवासी धर्मेंद्र (18) वर्ष को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन