रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि । शाहगंज, जौनपुर । बसन्ती देवी आई टी आई में लायन्स क्लब शाहगंज स्टार द्वारा लायन्स सेवा सप्ताह के अन्तर्गत तीसरे दिन पौधारोपण किया गया । सम्बन्ध में संस्था के अध्यक्ष डॉ.डी .के .गुप्ता ने बताया कि इस समय हमारी संस्था द्वारा लायन्स सेवा सप्ताह चल रहा हैं। जिसकी शुरूआत गाँधी जयंती से किया गया। पहले दिन जेसी चौक पर मास्क वितरण व दूसरे दिन आजमगढ़ रोड़ पर भोजन वितरण किया गया ।आज इसी क्रम में बसन्ती देवी आई टी आई में पौधरोपण किया गया हैं। इस कार्यक्रम मे विशेष सहयोग आई टी आई के प्रबंधक डॉ. राजकुमार मिश्र जी का मिला हैं संस्था इस के लिये डॉ. मिश्र को विशेष आभर देते हैं। अभी सेवा सप्ताह अनवरत चलता रहता हैं । मानवता की सेवा करना हम सब का मुख्य उद्देश्य हैं । इस कार्यक्रम में मनोज पाण्डेय , रूपेश जायसवाल, सुरेंद्र तिवारी, मनोज जायसवाल,महेंद्र जायसवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, मनीष आदि ने अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई ।