33.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

बदलापुर विधायक ने प्रस्तुत किया अपने कार्यों का लेखा

जरूर पढ़े

रियल व्यू न्यूज , जौनपुर।
बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने स्थानीय निरीक्षण भवन बदलापुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सरकार के 1 वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा संचालित विकास योजनाओं मे कराए गए कार्यों का वर्ष 2022  । 2023 के कार्यकाल में केंद्र सरकार । राज्य सरकार व अन्य मदों से कराए गए   लगभग कुल 2 अरब78  करोड़ 20 हजार 802 रुपये के विकास कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि विधायक निधि जहां 3 करोड़ मिलती थी वहीं अब 5 करोड़ हो गई है। जिसमें सोलर लाइट प्रवेश द्वार इंटरलॉकिंग इलाज हेतु कुल 2 करोड़ 57 लाख 67 हजार 500 खर्च किया गया ।वही पंडित दीनदयाल योजना अंतर्गत सोलर लाइट, बाबू कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के अंतर्गत बाजारों में सोलर स्ट्रीट लाइट, मा मुख्य मत्री समग्र ग्राम योजना अंतर्गत सोलर लाइट ,विभिन्न गांव में ,52नग सेमी हाई मास्टलाइट ,लोक निर्माण विभाग द्वारा सामान्य  मरम्मत । विशेष मरम्मत  पुल पुलिया का कायॅ किया गया, मुख्यमंत्री त्वरित आथिॅक विकास योजना  , पूवाॅचल विकास निधि जिलाश ,  पूवाॅचल विकास निधि राज्याश्, मंडी परिषद कार्य, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क ,  सिंचाई विभागकायॅ, कृषि कार्य, बिजली विभाग कार्य, पशुधन विकास कार्य ,आयुष विभाग  स्वास्थ्य विभाग जैसे महत्वपूर्ण केंद्र राज्य सरकार की योजनाओं मैं  बढ़ चढ़कर के पूर्ण कराने का कार्य किया गया। अन्य योजना अंतर्गत कार्यों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रमाणित बीज वितरण ,कृषि यत्र वितरण, अटल कुसुम योजना ,एग्री जंक्शन  योजना , कृषि स्नातक बेरोजगार को प्रशिक्षित कर बीज उर्वरक एवं कृषि व्यवस्थापन की दुकान खुलवा कर ब्याज की धनराशि 120000 दिया गया। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना 48 लाभार्थियों को लाभ दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, दिव्यांग पेंशन ,अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना , मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ,जैसे विभिन्न जनहित योजनाओं को धरातल पर उतारकर सरकार ने जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का कार्य किया है  । वही  उप जिलाधिकारी बदलापुर ऋषभ देशराज पुंडीर ने कहा कि वादों का निस्तारण वसूली, वरासत, घरौनी , आई जी आर एस सहितअन्य मामलों में प्रदेश स्तर से जिला स्तर तक बदलापुर तहसील को सम्मानित स्थान प्राप्त हुआ है। यहां सब कमॅचारियो एव जनता के सहयोग से हुआ है ।प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन उप जिलाधिकारी बदला पुर ने किया ।आभार ज्ञापन प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह ने किया। कायॅक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी बदलापुर ने विधायक को बूके दे कर किया। इस अवसर पर सुनील कुमार तिवारी महामंत्री जिला  लवकुश सिंह मंडल अध्यक्ष महाराजगंज विनोद शर्मा  मंडल अध्यक्ष बदलापु,र शक्ति सिह  बलबीर अध्यक्ष धनियाम ऊ मिथिलेश सिह सत्यम सिह सुनील सिह सुरेश चौहान साहब लाल आदि भाजपाजन मौजूद रहे

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This