शाहगंज । नीमा नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल असोसिएशन शाखा शाहगंज द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जौनपुर रोड पेट्रोल पंप के सामने किया गया जिसमें लगभग 120 मरीजों की जांच कर 5 दिन की निशुल्क दवा भी दी गई साथ ही दर्जनों मरीजों का फ्री ब्लड टेस्ट भी हुआ लाइफ केअर पैथोलॉजी द्वारा हिमालया और मैनकाइंड द्वारा दवाओं की व्यवस्था भी रही ।
उक्त औसर पर नीमा सचिव डॉ तारिक़ बदरूद्दीन शेख ने लोगो से बदलते मौसम में सावधानी बरतने की भी सलाह दी एवं खान पान पर विशेष ध्यान देने की बात कही
शिविर में मुख्य रूप से डॉ राजकुमार मिश्र डॉ अबरार डॉ जेड खान डॉ मुस्तक़ीम डॉ अतीक डॉ खुर्शीद डॉ मनीष डॉ अतुल डॉ तारिक़ अंसारी डॉ ऑन मोहम्मद डॉ काशिफ आदि लोगो ने अपनी सेवाएं प्रदान की
बोलेरो और ट्रक से भिड़ंत में एक घायल
शाहगंज(जौनपुर) । शनिवार की सुबह बोलेरो और ट्रक की सीधी भिड़न्त में एक अधेड़ ग़मभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज के थाना बहरहिया निवासी 42 वर्षीय सूर्यपाल पुत्र चिखुरी बोलेरो वाहन से शनिवार की सुबह अयोध्या जा रहा था की क्षेत्र के अक्खनसराय के पास विपरीत दिशा से आरही तेज़ रफ़्तार ट्रक से सीधी भिड़न्त हो गयी जिसमे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए एवं बोलेरो चालक ग़मभीर रूप से घायल हो गया।उपचार हेतू राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।घटना के बाद मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक फरार हो गया।
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]