तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
रिपोर्ट चन्दन अग्रहरि
शाहगंज(जौनपुर) । बीती रात क्षेत्र से सटे ग्राम सजहिं निवासी 30 वर्षीय सन्तोष पुत्र स्व.मेवालाल मंगलवार की रात नगर में सिलाई का काम करके अपने साईकिल पर 50 किलो गेहूँ लाद कर अपने घर जा रहा था।आरोप है की रास्ते मे मलमला पुल के पास तीन बदमाशों ने उसे घेर कर मारे पीटे एवं साईकिल पर लदे गेहूँ, एक मोबाईल एवं एक हजार रुपया लूट लिए।पीड़ित ने किसी तरह मामले की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो फरार हो गए।पकड़े गए युवक से पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी के निशानदही पर दो अन्य युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।