33.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

बड़ागांव के पूर्व प्रधान को नम आँखों से दी गई आखरी विदाई #Realviewnews

जरूर पढ़े

रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि 

शाहगंज, जौनपुर । शाहगंज क्षेत्र का ‘ बड़ा गाँव ‘ यूं तो ऐतिहासिक रूप से काफ़ी महत्व रखता है।इस गाँव की मिट्टी में कई अज़ीम शख़्सियत ने जन्म लिया।इन्ही में एक थे सैय्यद वसीम हैदर साहब।कल उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।आज दोपहर गाँव की ही क़ब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया।
सैय्यद वसीम हैदर तक़रीबन 40 बरस तक बड़ा गाँव के प्रधान रहे।वह गंगा जमुनी तहज़ीब की ज़िंदा मिसाल थे।कई वर्षों तक रामलीला समिति के अध्यक्ष रहे।अपने व्यक्तित्व और कुशल व्यवहार के चलते क्षेत्र में ख़ासे असरदार रहे।उनकी मक़बूलियत आज उनके आख़री सफ़र में दिखी।ज़िले के हज़ारों लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुँचे।हर सियासी दल के नेता मिट्टी में शामिल हुए।हिदू हो या मुसलमान , शिया हो या सुन्नी सभी ने नम आंखों से उन्हें आखरी विदाई दी।

सड़क दुर्घटना में दो घायल

शाहगंज (जौनपुर) । क्षेत्र के बढ़ौना गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से पिकअप सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया।
क्षेत्र के बढ़ौना गांव के समीप सोमवार की रात करीब बारह बजे विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने पिकअप मे टक्कर मार दी। जिससे पिक अप सवार वाहिद 18 पुत्र हनीफ व अरमान 23 पुत्र जलालुद्दीन निवासी चितारा महमदपुर दिदारगंग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया।

 संपूर्ण समाधान दिवस

शाहगंज (जौनपुर) । जिला विकास अधिकारी बृजभान सिंह की अध्यक्षता में तहसील परिसर में मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों द्वारा कुल 34 प्रार्थना पत्र दिए गए। जिसमें मौके पर 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जा सका। शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द किया गया।
उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा,तहसीलदार अभिषेक राय, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, बीडीओ अनुराग राय, नीरज सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This