डोभी, जौनपुर । किसी इमारत की नींव जितनी मजबूत होती है, वह इमारत भी उतनी ही बुलंद होती हैं । ठीक इसी प्रकार किसी बच्चें की प्राथमिक शिक्षा जितनी अच्छी होती हैं उतना ही उज्जवल उसका भविष्य होता हैं । उक्त बातें बाबा गणेश राय शिक्षा निकेतन के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं । उन्होने आगे कहा कि हर व्यक्ति मे एक विशेष गुण होता है जो उसे सबसे अलग बनाता हैं । प्राथमिक शिक्षा के द्वारा शिक्षक उस गुण कों पहचानकर कुम्हार के तरीके से उसे आकार देकर विकसित करता है । इसी क्रम में संस्था के प्रधानाचार्य सत्यदेव पाण्डेय ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ साथ संस्कार विकसित करना भी बहुत जरूरी होता हैं । बीजीआर शिक्षा निकेतन इस क्रम में पूर्ण रूप से कटिबद्ध है । हम अपनी संस्था व शिक्षकों के माध्यम से बच्चों कों पूर्ण विकसित करनें का प्रयास करते हैं । जिससे उनमें शिक्षा व संस्कार दोनों का समावेश बना रहें ।
विज्ञापन