रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन ( जौनपुर) । प्राथमिक विद्यालय डिहिया प्रथम में तैनात एक शिक्षिका पर बीते गुरुवार को स्कूल प्रांगण में बाइक से आये दो अज्ञात युवको के द्वारा असलहा तान भयभीत किए जाने के मामले में शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला व अन्य पदाधिकारियों के दबाव के बाद पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया।
दिनदहाड़े शिक्षिका पर असलहा तानने के मामले को पुलिस जांच पड़ताल की बात कहकर दो दिनों से टरका रही थी। जिसकी जानकारी होते ही संगठन के जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष लालसाहब यादव, अरविंद यादव ब्लाक अध्यक्ष, संरक्षक मेवालाल यादव, हरेकृष्ण सिंह आदि शिक्षको का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को थानाध्यक्ष से मिल तत्काल कार्यवाही की मांग किया। संघे शक्ति को देखते हुए पुलिस ने दो अज्ञात आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
ज्ञातव्य हो कि उक्त विद्यालय पर सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षिका शिखा सिंह का आरोप था कि वह स्कूल के कार्यालय में अकेली बैठी हुई थी। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंच गये। वे अपने बच्चे का कक्षा 6 में ऐडमिशन कराने को कह रहे थे। शिखा ने कहा कि यह प्राथमिक विद्यालय है। इसके पांचवी तक ही कक्षाएं संचालित होती है। आप पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जाकर नामांकन कराइए। इसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। आरोप है कि तभी दूसरा युवक तमंचा निकाल उन पर तान दिया। वह भयभीत होकर जोर जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर दूसरे कमरे में बैठे अन्य शिक्षक भी मौके की तरफ भागे। जिन्हें आता देख हमलावर फरार हो गए थे।