लखनऊ, रियल व्यू न्यूज । आम आदमी पार्टी (आप) ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने किसानों के सभी कर्ज माफ करने के साथ उन्हें मुफ्त बिजली देने और उनके पुराने सभी बिजली बिल माफ करने की घोषणा की है। उन्होंने किसानों के गन्ना मूल्य व क्रय केंद्रों पर बेचे गए अनाज का 24 घंटे में भुगतान और न्यूनतम समर्थन मूल्य देने समेत कई घोषणाएं कीं। वे बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के साथ पत्रकारों से बात कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि यह सिर्फ घोषणा नहीं है, बल्कि केजरीवाल की गारंटी है। भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन किसान आज बदहाल है। उन्होंने कहा कि किसानों से संबंधित ये घोषणाएं केजरीवाल की चौथी गारंटी है। इससे पहले पार्टी ने महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार पेंशन देने, बेरोजगारों को पांच हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने और आम जनता को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की गारंटी दे चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप की सरकार बनने पर सभी गारंटी को पूरा किया जाएगा। उन्होंने सरकार बनने पर किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमे भी वापस लेने और हर साल गन्ना मूल्य बढ़ाने की भी घोषणा की।