
विशेष प्रतिनिधि, रीयल व्यू न्यूज ।
प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नही होता हैं । वह व्यक्ति की नैसर्गिक धरोहर हैं । समाज में प्रतिभा ही व्यक्ति को बाकी सबसे अलग और विशिष्ट बनाती हैं । रीयल व्यू न्यूज हमेशा की तरह प्रतिभावान व्यक्तियों को स्थान देने के लिये प्रतिबद्ध हैं । आज इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य के देहरादून में जन्मी कवियित्री का परिचय हम आपसे कराने जा रहें हैं – नाम हैं रिया राना । रिया श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी देहरादून से बीएससी की छात्रा हैं । चित्रकारिता और कविताओं में इनकी विशेष रुचि हैं । सुशांत सिंह राजपूत और नरेन्द्र मोदी जी पर इनकी दो कविताएं आपके लिये –
सुशांत सिंह पर कविता
जिंदगी ने भी क्या खेल खेला था,
भीड़ में होकर भी वो अकेला था,
कोशिश बहुत की होगी हसने की,
पर शायद वजह न मिली उसे मुस्करानें की ।
सामने हर कोई अच्छा बन जाता था,
पीठ पीछे न जानें कितनी बातें कह जाता था,
लोग उससे क्या चाहतें थे, वह समझ नही पाता था ।
लाखों करोड़ों के दिलों में बसता था वो
करोड़ों लड़कियों की तो जान था वो
क्यों अपनों के साथ होने के बाद भी,
किसी से कुछ कह नहीं पाया वो।
आखिर क्या वजह रही होगी जो,
इतना बडा़ कदम उठा गया वो
क्यों अपने सारे सपनों को भुलाकर
हम सबसे दूर चला गया हैं वो
नरेन्द्र मोदी जी पर कविता
पिता संग चाय बेचकर बीता जिनका बचपन,
किसे पता था बनेंगे महान नेता वो एक दिन।
संभाली जब से उन्होंने तिरंगे की डोर है,
पूरे विश्व की नजर सिर्फ हमारी ओर हैं।
ना घमंड किया ना किया कभी अभिमान,
जाते हैं जहाँ भी, करते है सबका सम्मान।
1985 में जब वो जुड़े बाजेपी पार्टी से,
धीरे- धीरे सचिव पद तक पहुंचे वो वहाँ से ।
गुजरात में भी बने मुख्यमंत्री वो चार बार,
क्योंकि जनता को था उनके कामों से प्यार।
जाते हैं जाने वो विकास पुरूष के नाम से,
है वो देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से।
बदल गया है तब से पूरे भारत का आकार,
सबसे लगातार दूसरी बार आई मोदी सरकार।
ना केवल नेता हैं वो भी है एक कवि ,
उनकी कविताओं में दिखती हैं देश-प्रेम की छवि।
सबके हित मे उन्होंने निकाली कई सारी योजना,
मुश्किल होता है ऐसा नेता हर देशमें मिलना ।
लेखन – रिया राना