रिपोर्ट – दीपक शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गोधुवा में स्थित रेलवे लाइन के निकट यूकिलिप्ट्स की बाग में सोमवार को दिन में कटाई के दौरान यूकेलिप्टस के पेड़ के नीचे दबने से महिला की मौत हो गयी ।
बताते है कि उक्त गांव निवासी उर्मिला देवी 45 वर्ष जो बाग में लकड़ी लाने गयी थीउसी समय यूकेलिप्टस की बाग में ठेकेदार द्वारा मजदूरों से युकल्पिट्स के पेड़ों की कटाई करायी जा रही थी । तभी अचानक दो तीन पेड़ महिला के सिर पर गिर पड़ा । जिसके नीचे उर्मिला दब गयी । आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े तब तक घटना स्थल पर ही उर्मिला की मौत हो गयी थी। गांव के लोगों ने बताया कि पति से किसी बात को लेकर अनबन होने के कारण वह अपने मायके में रह रही थी । घटना घटित होते ही बाग में अफरा तफरी मच गयी । पेड़ों की कटायी कर रहे मजदूर मौके से भाग निकले । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर मृतका उर्मिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।