रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर । नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामप्रसाद अग्रहरि का आकस्मिक निधन पर पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई उनके निधन पर नगर पालिका परिषद शाहगंज में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा 2:00 बजे के बाद कार्यालय बंद कर दिया गया शोक सभा में मुख्य रूप से श्री राम शुक्ला, सुरेश कुमार ,संदीप कुमार ,अवधेश, फिरोज, राम अवतार, तुषार, अजय सोनकर, एक लॉक, आदि लोग उपस्थित रहे ।
अप्राकृतिक यौनाचार में युवक गिरफ्तार
शाहगंज । नगर के एक मोहल्ले में पड़ोस के युवक ने अधिवक्ता के नाबालिग पुत्र के साथ डरा धमकाकर आप्रकृतिक यौन संबंध बनाया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए पीड़ित बालक का मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा।
अधिवक्ता के 15 वर्षीय पुत्र को मोहल्ले के युवक ने बहला फुसलाकर सन्नाटे स्थान पर ले गया। जहां धमकाते हुए उसके साथ आप्रकृतीक सम्बंध बनाए। घर पहुंचे बालक ने परीजनों को आपबीती बताई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए आरोपी मिन्हाज पुत्र रियाज को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।