डोभी , जौनपुर । वैसे तो जिला पंचायत सदस्य पद की डोभी में तीन सीटें हैं । किंतु पंचायत चुनाव 2021में इस क्षेत्र कि दो सीटों को आरक्षित कर दिया गया है । सिर्फ एक सीट 82 को सामान्य श्रेणी में रखा गया है । यही कारण है कि वार्ड 82 की इस सामान्य सीट पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है । भाजपा द्वारा पंचायत चुनाव में बढ़ चढ़ कर दिलचस्पी लेनें के कारण यह चुनाव और भी रोचक हो गया है । वही भाजपा समर्थित वर्तमान जिला पंचायत सदस्य आभा वरुण सिंह पुनः वार्ड 82 से अपने द्वारा कराये गये विकास कार्यों एवं अपने पति की भाजपा में सक्रियता के बल पर दावेदारी ठोंक दिया है ।
रियल व्यू न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अपने पारिवारिक दायित्व को सजाने संवारने के साथ हमने समाजसेवा को हमेशा सर्वोपरि माना है । पीहर से चलकर जिस दिन अपनी ससुराल आयी। उसी दिन से परिवार के लोगों के सम्मान व सेवा को अपना धर्म समझती हूं । वही डोभी क्षेत्र को अपनी कर्मस्थली मानती हूं । इस लिए उत्तर से शुरू किया गया विकास का सफर दक्षिण तक पहुंचाउगी । इसी सपने को फलीभूत करने डोभी की बहू , अपने पति वरुण सिंह के नेतृत्व एवं अपने ससुर श्री तेजबहादुर सिंह , (अवकाशप्राप्त शिक्षक ,राष्ट्रीय विद्या मंदिर , चंदवक ) की कर्मस्थली से सिद्ध संत बाबा कीनाराम का आशीर्वाद मांगने आयी है । उक्त बातें डोभी के वार्ड 81 से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य आभा वरुण सिंह ने एक भेंटवार्ता के दरम्यान वार्ड 82 से चुनाव लड़े जाने के बावद कही । उन्होंने अपना चुनावी विजन बताते हुए कहा की परिसीमन में सामान्य सीट के रूप में डोभी का वार्ड 82 रखा गया है। और मेरे लिऐ संपूर्ण डोभी क्षेत्र मेरा घर है । इस क्षेत्र से लगाव के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि
डोभी के वार्ड नंबर 82 के संपूर्ण मतदाता बंधुओं , माताओं एवं बहनों को हाथ जोड़ कर सादर प्रणाम करते हुए , यह निवेदन करती हूं । कि आप मुझे अपना मत व आशीर्वाद दोनों दें , मै वचन देती हूं । की किनाराम बाबा की इस तपोस्थली के एक एक कंकड़ को शंकर मान कर पर्यटन व धर्म नगरी बनाने में कोई कसर नही छोडूंगी ।मै फिर कहरही हूं
यह पूरा डोभी क्षेत्र मेरे लिए मेरा घर है । जहां हर घर में मेरी मां , मेरे पिता , मेरा देवर व जेठ जेठानी सभी पारिवारिक रिश्ते मौजूद है । इनके आशीर्वाद के बल पर जनपद ही नही। प्रदेश के राजनीतिक क्षितिज पर डोभी की गरिमा को स्थापित करूंगी । डोभी के महापुरुष, आचार्य बीरबल , ठा .रामलगन सिंह , लाल बहादुर सिंह सहित अन्य विभूतियों की इस कर्मस्थली पर उनकी कीर्ति पताका लहराउगी । मै मानती हूं कि –
जीत के लिए जूनून चाहिए,
आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमी पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए ..
इस मौके पर उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता एवं डोभी के वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे ।
advt.

पता उनकों नही आभा – वरुण, हर दिल में बैठें है ॥
डोभी के वार्ड संख्या – 82 से जिलापंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार आभा – वरुण सिंह को अपना बहुमूल्य मत देकर विजयी बनाए ।