खुटहन( जौनपुर) । शांति एवं सौहार्द पूर्वक माहौल में विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा के हर प्रबंध किए जाने के जतन में जुट गया है। शुक्रवार को पुलिस के जवानों ने सड़कों पर पैदल रूट मार्च किया। दर्जनो वर्दीधारियो के एक साथ बाजारों में चहलकदमी से एक बार तो लोग दहशत में आ गये। हालांकि पुलिस के मंसूबे समझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।थानाध्यक्ष अश्वनी दूबे की अगुवाई में पुलिस और पैरामिलिट्री के दर्जनो जवान थाने से निकल स्थानीय चौराहे पर पहुचे। यहां से पैदल मार्च करते हुए जौनपुर मार्ग पर निकल पडे़। यह देखकर चौराहे की भीड़ आवाक गई। पुलिस के अचानक इस आमद से हर कोई एक दूसरे से इसके बारे में जानने की कोशिश करने लगे। हालांकि कस्बे के चारों मार्गों पर पैदल मार्च के दौरान जब पुलिस निर्भय होकर मतदान करने की अपील करने लगी तो लोगों की समझ आया कि यह रूटमार्च चुनाव के मद्देनजर निकाला जा रहा है। इस दौरान पुलिस प्रशासन के लोगों ने आम आदमी से संवाद स्थापित कर भयमुक्त होकर विस चुनाव में मतदान करने का आह्वान भी किया । स्थानीय बाज़ार के रूट मार्च के बाद पटैला, गौसपुर पिलकीछा व गभिरन में भी मार्च किया गया।