बसंती देवी आई टीआई के डायरेक्टर दिवाकर मिश्रा ने फीता काट कर किया मैच का उदघाटन
रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, (जौनपुर) । खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है।खेल से शारीरिक विकास और तनाव भी दूर होता है।उक्त बातें बुधवार को नगर के शाहपन्जा स्थित मैदान में पीके स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि बसंती देवी आईटीआई के डायरेक्टर दिवाकर मिश्रा ने क्रिकेट मैच का फीता काट कर उद्घाटन के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा युवाओं को शिक्षा के साथ साथ खेल में रूचि लेते हुए नगर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें।सरकार खेलों के प्रोत्साहन हेतू तमाम योजनाएं चला रही है जिसे युवाओं को उसका लाभ लेना चाहिए।
खेल से आपसी सदभाव और भाईचारा बढ़ता है।
उदघाटन मैच सील्ड एलेवन शाहगंज और पीके बड़ागाँव के बीच खेला गया जिसमें प्रथम पाली में खेलते हुए शाहगंज की टीम ने 76 रनों का लक्ष्य दिया।
जिसे पीके बड़ागाँव की टीम छः ओवर में 25 रन ही बनाकर आलआउट हो गई।
उदघाटन के दौरान क्रिकेट मैच के आयोजक राकेश कुमार प्रजापति, रविन्द्र दुबे, धर्मेंद्र यादव, शोएब इदरीसी,मिनहाज इराकी,दीपक सिंह सहित सैकड़ो खेल प्रेमी उपस्थित रहे।