39.1 C
Delhi
Friday, June 9, 2023

पिता और हिस्ट्रीशीटर पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज #Realviewnews

जरूर पढ़े

रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे 

खुटहन (जौनपुर) । अंगुली गाँव में शनिवार को निःसन्तान दादा की भूमि हड़पने के चक्कर में दिन दहाड़े उसके हिस्ट्रीशीटर पौत्र के द्वारा चाकू गोदने के बाद गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के साले की पुत्री के पति के द्वारा दी गयी नामजद तहरीर के आधार पर पिता पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपित अभी फरार बताए जा रहे है। पुलिस का दावा है कि दोनों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

गांव निवासी निःसन्तान बरखू यादव (75) की पत्नी का एक साल पूर्व निधन हो गया था। बरखू अपने साले की पुत्री खुशबू को सेवा टहल के लिए दो दशक पूर्व से अपने साथ रखे थे। वयस्क होने पर उन्होंने खुशबू की शादी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लालमनपुर गांव निवासी सोनू यादव के साथ कर दिया। बरखू के नाम लगभग छः बीघा जमीन है। दो माह पूर्व उन्होंने दस बिस्वा जमीन खुशबू के नाम बैनामा कर दिया था। इसी को लेकर उनके भतीजे रमाशंकर तथा इनका पुत्र हिस्ट्रीशीटर राम सिंह यादव नाराज चल रहे थे। शनिवार को बरखू गांव की बाजार से वापस घर लौट रहे थे कि रामसिंह ने उनपर चाकू से हमला कर दिया। जब वे जमीन पर गिर गये तो तमंचे से गोली मार उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह बाइक से फरार हो गया।

घटना के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हलाकि की आरोपितो की तलाश में तीन टीमें बनाकर जगह जगह दबिश दी जा रही है। छः लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह का दावा है कि दोनों आरोपितो की मोबाइल लोकेशन और काल डिटेल निकाल ली गयी है। जिसके आधार पर पुलिस बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।

 

विज्ञापन

नीलम सिंह ( प्रमुख, खुटहन, जौनपुर ) व रमेश सिंह ( पूर्व प्रमुख )  की तरफ से नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं । 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This