खुटहन ( जौनपुर) ।बीडीओ गौर्वेंद्र सिंह ने रविवार को उसरौली गांव में निर्माणाधीन मनरेगापार्क का निरीक्षण किया। पार्क में हरी घास और पेड़ पौधे लगाकर हरियाली लाने का निर्देश ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजन मिश्र को दिया। इसके अलावा कराए गए कार्यो पर उन्होंने सहमति जाहिर किया।श्री मिश्र ने बताया कि इस पार्क के निर्माण के लिए हमें बहुत कम समय दिया गया है। दिन – रात दर्जनो मजदूरों को लगाकर तेजी से काम कराया जा रहा है। लगभग एक एकड़ भूभाग में फैले इस पार्क में बीडीओ हर एक स्थानो पर पहुंच बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने फूलपत्ती, पौधे और मखमली घास लगाए जाने वाले स्थानो को चिन्हित भी किया। इसके अलावा प्रांगण में तैयार बड़े बड़े बृक्षो को आकर्षक रंग से रंगवाने का निर्देश दिया।
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]