33.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

पलक झपकते ही लाखों का खाद्यान चुरा लें जाने का आरोपी धराया #Realviewnews

जरूर पढ़े

रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे 

दो ट्रक चावल व खली बेंचने में चल रहा था वांछित

खुटहन, जौनपुर । कस्बे के शाहगंज मार्ग से पुलिस ने मंगलवार की रात ब्यापारियो को धोखा देकर उनके खाद्यान्न को ट्रक पर लाद गड़प कर जाने के आरोपित ट्रक चालक को मुखबिर की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके पास से बेचे गये चावल के साढ़े पांच लाख रूपये भी बरामद किया है। आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे बुधवार को चलान न्यायालय भेज दिया गया।

बीते पांच अगस्त को तिघरा बाजार निवासी चावल ब्यवसायी मंगला अंबेडकर नगर जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के एकडल्ला गांव निवासी ट्रक चालक सुशील तिवारी के वाहन पर चावल लदवाकर महाराष्ट्र के लिए भेजा था। तय समय पर चावल वहा न पहुंचने पर उसने चालक के खिलाफ गबन का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दिया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी। जांच में पता चला कि आरोपित बदलापुर कस्बे के भी एक ब्यापारी का इसी तरह चावल गायब किया हुआ है। यही नहीं प्रतापगढ़ जिले से पूरी ट्रक भर खली भी झांसा देकर उड़ा चुका है।

प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने बताया कि वांछित की गिरफ्तारी हेतु संभावित जगहो पर दबिश दी जा रही थी। शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित किसी और ब्यापारी को झांसा देने के चक्कर में खुटहन क्षेत्र में घूम रहा है। उप निरीक्षक संतराम यादव, कांस्टेबल हरेन्द्र, गिरीश यादव व अन्य हमराहियो सहित टीम बनाकर कर उसे शाहगंज मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This