चन्दवक – लालगंज रोड के सवारी गाड़ियों में करती थी चेन स्नेचिंग
रिपोर्ट – संजय गुप्ता
चंदवक, जौनपुर । पलक झपकते हीं महिलाओं के गले से सोने चांदी के आभूषणों को उड़ा लें जाने का मामला आयें दिन सामने आता हैं । चोर बड़ी बारीकी से घटना को अंजाम दें देता हैं और किसी को कानोकान भनक तक नही लगती । मजे की बात तों यह हैं कि ऐसे चोर सार्वजनिक स्थानों, सवारी गाड़ियों में बिल्कुल साफ पाक मुसाफिर की तरह घूमते हैं । जिसकी वजह से आमजन इनपर संदेह तक नहीं कर पाते । कहां तों यहां तक जाता हैं कि इनका गिरोह काफी लम्बा चौड़ा और क्षेत्रवार बंटा भी होता हैं । इनके गिरोह में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी बढ़चढ़कर शामिल रहती हैं । ताजा मामला डोभी क्षेत्र का है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर निवासी बिमला यादव पत्नी निरंजन अपनी बेटियों संग बाजार से खरीदारी कर आटो से घर जा रही थी । कि पहले से आटो में तीन महिलाएं निशा,मनीषा व एल अन्य निवासी लालगंज आज़मगढ़ बैठी थी । कुछ दूर आटो चला तो टेम्पो चालक शीशे में देख अन्य महिला यात्री से अपनी सामानों की सुरक्षा पर ध्यान देने की बात कही । तो बिमला यादव ने देखा कि उनके गले से सोने का चैन गायब है । शोर मचाने पर आटो चालक रोका तो ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस सभी महिलाओं को थाने लायी । कड़ाई से पूछ ताछ करने पर चैन उन तीन महिलाओं के पास से मिला जो पहले से ही आटो में बैठी थीं । पुलिस महिलाओं को हिरासत में लेकर मामले की जांच गंभीरता से कर रही है।