रियल व्यू न्यूज, सुजानगंज। नाहरमऊ गांव में मंगलवार की रात एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। नाहरमऊ निवासी रामआसरे का पुत्र मोनू (26) की शादी तीन वर्ष पहले प्रयागराज जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के उग्रसेनपुर गांव निवासी सविता से हुई थी। परिजनों के अनुसार सोमवार को वह पत्नी की विदाई कराने ससुराल गया था। विदाई न होने पर वह मंगलवार को दोपहर में घर आया। शाम को खाना खाने के बाद सीधे कमरे में चला गया। काफी देर तक सुबह उसकी नींद नहीं खुली तो घरवाले जगाने पहुंचे। कमरे में मोनू फंदे से झूल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। मोनू को ढाई वर्ष का एक पुत्र अर्जुन भी है।