प्रशस्य जेम्स ( डॉ. संदीप पाण्डेय ) । पता – प्रथम तल, मिश्रा कांप्लेक्स, ओलंदगंज तिराहा, जौनपुर ।
रिपोर्ट – रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर । थाना क्षेत्र के सेहमलपुर गांव में शनिवार की सुबह अपनी पत्नी की विदाई कराने आये दामाद की खातिरदारी की जगह ससुर और साले ने जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह जान बचाकर भागे घायल दामाद ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामले को संज्ञान मे लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।
बताते है कि नई दिल्ली राजौरी थाना क्षेत्र के राजौरी गार्डन शिवाजी इन्कलेव निवासी विवेका नन्द ने बताया की मेरी शादी 28अप्रैल2016 को जलालपुर थाना क्षेत्र के सेहमलपुर गांव निवासी विजय कुमार की पुत्री रीता देवी से हुई है। रीता लगभग दो साल से यहां अपने मायके मे रह रही है। आरोप है कि अपनी पत्नी की विदाई कराने ससुराल पहुंचे विवेकानन्द से ससुराल वालों ने दवा के नाम पर पाँच लाख रुपये की मांग की जिसको लेकर विवाद हुआ और ससुर विजय कुमार, साला रविशंकर ने लात घूंसों से उसकी पिटाई करने लगे अगल-बगल के लोगों के बीच- बचाव के बाद किसी तरह वह अपनी जान बचाकर थाने पर आया और ससुर तथा साले के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दिया । पुलिस मामले को संज्ञान मे लेकर जाच पड़ताल मे जुट गयी है।
विज्ञापन


प्रो. सूरज सोनी, लाईन बाजार चौराहा, निकट हनुमान मंदिर, जौनपुर ।