नगर पालिका परिषद ने पक्का पोखरा राम जानकी मन्दिर श्रीराम चरित मानस पाठ किया आयोजन
रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि
शाहगंज ,जौनपुर । पं. गोपी महराज व पं .केवश महराज के मंत्रोउचारन के बीच नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ने जजमान के रूप श्रीराम चरित मानस पाठ के शुरुआत का पूजन किया इस पूजन कार्य मे उनका सहयोग जे ई दीपिका रानी व लिपिक श्रीराम शुक्ला ने दिया । आप को बता दे कि नगर के पक्कपोखरा के पास स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर में बाल्मीक जयंती नगर पालिका परिषद द्वारा श्रीराम चरित मानस पाठ का आंरभ किया गया । इस अवसर पर समस्त सभासद सहित लेखाकार सुरेश चंद्र मौर्या, रीता जायसवाल ,राम अवतार ,अमित शर्मा , अवधेश, धीरेंद्र यादव, अजय सोनकर, तुसार चौहान, अनिल जायसवाल, अरविद गिरी ,रूपचंद, शिवकुमार बाबू, सूरज सोनी आदि लोग मौजूद रहें।