रियल व्यू न्यूज , चंदवक । क्षेत्र के रायपुर, डोभी निवासी पत्रकार सुरेश यादव के पिता एवं रिटायर्डपुलिसनिरीक्षकराजनरायन यादव (95) का शुक्रवार दस बजे निधन हो गया। वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।
श्री यादव पुलिस विभाग में निरीक्षक पद से 1989 में अवकाश ग्रहण करने के पश्चात परिवार संग घर पर ही रहते थे। उनके दूसरे पुत्र कैलाश यादव केराकत तहसील के अधिवक्ता एवं बैंक सलाहकार हैं। स्वभाव से अत्यंत मृदुभाषी राजनारायण अपने गांव में काफी लोकप्रिय थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। लोग उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कीये। वरिष्ठ पत्रकार रामजनम पटेल की अध्यक्षता में बैठक कर डोभी के पत्रकारों ने श्री यादव के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पत्रकार लाल साहब सिंह,जय प्रकाश पाण्डेय, विनय सिंह,वारीन्द्र पाण्डेय, त्रिलोकी गुप्ता, संजय, संजय यादव,राजू यादव,आनन्द कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
* घर का ताला तोड़कर चोरी
चंदवक, जौनपुर।क्षेत्र के जरासी गांव में बीती रात घर के दरवाजे का ताला तोड़कर बॉक्स में रखे नगदी व गहने चोर चुरा ले गए।सुबह जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने सूचना पुलिस को दी।पुलिस छानबीन कर रही है।
उक्त गांव निवासी राजेश कुमार का परिवार घर के बाहर सोया था।रात में चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे व कमरे में रखे बॉक्स को चुरा ले गए।उसमें पांच हजार नकद व मोबाइल, मांगटीका,फुलनथिया, झुमका पैजनी रखा था जिसकी कीमत 75 हजार बताई जा रही है।जून में शादी थी।अलसुबह उनकी पत्नी शौच के लिए खेत में गई तो वहां बॉक्स देख चौक गयी।सूचना 112 पुलिस को दी गई।पुलिस छानबीन कर रही है।
धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब अंबेडकर की जयंती
चंदवक, जौनपुर।बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती चंदवक, रसड़ा, हिसामपुर,रामदेवपुर मढ़ी,कोइलारी सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाई गईं।इस दौरान गांजे बाजे के साथ विभिन्न गांवों में रैली निकाली गई।चंदवक में अंबेडकर मूर्ति के पास डॉ.भीम राव अंबेडकर समिति द्वारा सभा आयोजित कर संविधान निर्माण व समाज उत्थान व विशेषकर दलित समाज के उत्थान के लिए डॉ.अंबेडकर द्वारा किए गए योगदान पर प्रकाश डाला गया।सभा को जय प्रकाश राम,राम दरश,डॉ. अमरसेन,चंद्रिका यादव,महेंद्र प्रजापति,राम प्रसाद सोनकर, घनश्याम सिंह ने संबोधित किया।इस अवसर पर जीत बहादुर, अशोक,दिनेश कुमार,दिलीप ,संजय गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।