नववर्ष 2021 मंगलमय हो । आप सब पूरे वर्ष स्वस्थ एवं खुशहाल रहें । ऋद्धि सिद्धि की कृपा आप पर बनी रहें । आपका परिवार, व्यापार तरक्की करे, और आप सब क्षेत्र का नाम रोशन करें इन्हीं कामनाओं के साथ मेरी यह अपील…..
मैं आपके बीच सिधौना क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के रूप में आना चाहता हूं । मेरा उद्देश्य काफी स्पष्ट हैं । मैं अपने क्षेत्र का समावेशी विकास करना चाहता हूं । बचपन से ही मेरे मन में अपने गली, अपने मुहल्ले, अपने गांव व अपने क्षेत्र का विकास कर उसका नाम जनपद के सूची में सबसे उपर रखने का था । आज उन्हीं सपनों कों लिए आपके बीच में हूं ।