34.1 C
Delhi
Friday, June 9, 2023

नववर्ष पर दूसरी बार किया गया सफल पुरातन छात्रों का सम्मान #Realviewnew

जरूर पढ़े

डोभी,  जौनपुर । सफल पुरातन छात्रों को उनके गांव के प्राथमिक विद्यालय में सम्मानित किए जाने की , अनोखी पहला रंग लारही है । इस कड़ी में नववर्ष 2021के पहले ही दिन 1जनवरी को डोभी के हरिहरपुर में दूसरी बार पुरातन छात्रों को शाल व प्रसस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कर्यक्रम को संबोधित करते हुए हरिहरपुर कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जौनपुर के जिलाधिकारी द्वारा यह अनोखी पहल उन सफल छात्रों को उनके प्राथमिक विद्यालय से पुनः जोड़ने का एक प्रयास है । इस कड़ी में हर महीने सफल पुरातन छात्रों को सम्मानित किया जारहा हैं । इस कड़ी में यह दूसरा सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
सम्मानित किए गये छात्रों में डोभी के प्रमुख व्यवसायी लालजी बरनवाल ने विद्यालय में अभिलेखों के रख रखाव हेतु लोहे की आलमारी देनें की घोषणा की । अपने उद्गार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोगों को चाहिए कि वें अपने बच्चों को परिषदिय विद्यालय में दाखिला दिलाए जहां बच्चों के सर्वांगीण विकास कि नींव डाली जाती है । निजी स्कूलों के प्रति आगाह करते हुए ,बताया कि बाहरी चकाचौंध , महंगी फीस और ऊंची इमारतें आप के बच्चों को सफलता नहीं दिला सकती । स्वामी विवेकानंद , गांधीजी , ईश्वरचंद विद्यासागर , सर्वपल्ली राधाकृष्णन , व एपीजे अब्दुल कलाम की प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूलों में हुयी थी । ग्राम प्रधान शिवबालक यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पुराने छात्रों की सफलता वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणास्पद बनें , तो इस आयोजन का मकसद सफल हो जाएगा । जिस स्कूल में प्राथमिक शिक्षा मिली , उसी स्कूल में सम्मानित किया जाना गर्व की बात है । यह सौभाग्य सभी लोगों को नहीं मिलता। योगी सरकार प्राथमिक विद्यालयों को हर स्तर पर आधुनिक एवं उच्चस्तरीय बनाना चाहती है । ऐसे में सफल पुरातन छात्र अपने गांव के बच्चों को , गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने भेजें । कायाकल्प योजना के माध्यम से परिषदीय स्कूलों को सजा सवार कर अंग्रेजी हिंदी दोनों मध्यम से शिक्षित करने का कार्य किया जारहा है । सम्मानित होने वाले पुराने छात्रों के अतिरिक्त विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रूमा श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष अगनू प्रजापति , प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह , सूर्यभूषण पाण्डेय , ठाकुर प्रसाद , विनय सिंह , चंद्रभूषण , मंगला , महेंद्र , उदय पाण्डेय सहित गांव के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ।

विज्ञापन

नववर्ष आपके जीवन में नयी खुशियां, नये उमंग लाए, इन्हीं कामनाओं के साथ…

शिवबालक यादव ग्रा. प्रधान ( हरिहरपुर ), डोभी, जौनपुर । 

 

शिवबालक यादव ग्रा. प्रधान ( हरिहरपुर )
डोभी, जौनपुर ।
शाहगंज में बेहतर शिक्षा का हब : अंबिका प्रसाद इंस्टिट्यूट आफ टेक्नॉलजी एंड पालीटेक्नीक #Realviewnews

उच्च शिक्षा का बेहतर शिक्षण संस्थान, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध
आचार्य बलदेव ग्रुप आफ इन्स्टिट्यूशन, कोपा, पतरही, जौनपुर । 
प्रबंधक – अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु 

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This