रिपोर्ट – प्रकाश सेठ
रीयल व्यू न्यूज, वाराणसी । चोलापुर थाना क्षेत्र के मुर्दहाँ गांव में लल्लन यादव के घर से बीती रात को चोरो ने नगदी समेत लाखों रुपये मूल्य के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गयी। लल्लन यादव के अनुसार चोर घरो में घुसकर बक्से को तोड़कर दो सोने की अंगूठी,एक सिकडी सोने की, एक मंगलसूत्र, दो झुमका, दो झाली, एक नथुनी,चार जोड़ा चांदी का पायल तथा 12 हजार रुपये नकद उठा ले गयें। लल्लन यादव के बड़े पुत्र दिनेश यादव सेना में जवान में और दूसरा पुत्र सुरेश यादव रेलवे मुगलसराय में कार्यरत हैं।पुलिस मौका मुआयना कर जांच में जुटी है।