रिपोर्ट – चन्दन अग्रहरि
शाहगंज (जौनपुर) । कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम के मद्देनजर शासन द्वारा जारी निर्देश पर सोमवार को स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के मंदिर मस्जिद पर 23 लोगों की एंटीजन रैपिड किट से जांच की गई। इसके साथ पुरुष चिकित्सालय में कुल 17 जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सोमवार को पुरुष चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ यूके सान्याल के निर्देश पर डा जमालुद्दीन खान, मोहम्मद अब्बास विशाल व सुधीर चौरसिया की टीम ने नगर के विभिन्न मंदिर मस्जिद पर मौजूद 23 लोगों की एंटीजन रैपिड किट से जांच की गई। जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसी तरह पुरुष चिकित्सालय में 17 लोगों की जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
चुनाव के मद्देनजर बंदी का एलान
शाहगंज, जौनपुर । तहसील क्षेत्र की समस्त व्यावसायिक व सरकारी प्रतिष्ठान आज बंद रहेगा। मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर तीन नवम्बर मंगलवार को समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान, सरकारी, गैर सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालय बंद रहेगें। देशी अग्रेजी शराब वीयर आदि की दुकानें बंद रहेगी। इसकी पुष्टि उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने की। लेकिन मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में शाहगंज विधानसभा क्षेत्र बंद करने का प्रयोजन लोगों के गले नहीं उतर रहा। वैसे भी वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लोगों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है।