मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर । स्थानीय नगर के बभनौटी मुहल्ले में चल रही श्री साधू महाराज की श्रीरामलीला में मिथिला नरेश राजा जनक के दरबार में सीता स्वयंबर के दौरान प्रभु श्रीराम द्वारा भगवान शिव जी के धनुष के टूटते ही समूचा पंडाल श्रीराम के जयघोष से गूँज उठा । बताते है कि नगर के बभनौटी मुहल्ले के निवासी एवं पूर्वाञ्चल के ख्यातिलब्ध संगीतकार यज्ञ नारायण साधू महाराज द्वारा इस रामलीला का शुभारम्भ वर्ष 1956 में किया गया था तब से लेकर वर्तमान समय तक लगातार इस श्रीरामलीला का मन्चन होता चला आ रहा है । श्रीसाधू महाराज के निधन के पश्चात यह परम्परा उनके परिवार के पण्डित भागवत प्रसाद त्रिपाठी द्वारा सम्हाली गयी जो निर्बाध रूप से वर्तमान समय तक जारी है । यह श्रीरामलीला शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन से प्रारम्भ होकर पञ्चमी तिथि को धनुष यज्ञ महोत्सव के साथ धूमधाम से सम्पन्न होती है । उक्त श्रीरामलीला को सम्पन्न कराने में रवीन्द्र प्रसाद त्रिपाठी , सर्वेश त्रिपाठी आदि ने सहयोग किया ।
ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत दो गंभीर रूप से घायल
घायलों की हालात नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग पर स्थित गोविंदासपुर के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट जाने से सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गए। जिसमे एक की मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगो की मदद से पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर में दोनों को भर्ती कराया गया जहां गंभीर हालत देख दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताते है कि सुजानगंज थाना क्षेत्र के अलैया ग्राम निवासी मनोज कुमार पूत्र समर बहादुर 25 वर्ष, अंकित पुत्र अनिल 22 वर्ष, प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर के मंशाली ग्राम निवासी शनी पूत्र राम नरेश 23 वर्ष एक बाइक पर सवार होकर प्रतापगढ़ की तरफ से जौनपुर हाईवे से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही ये लोग गोविन्दासपुर के पास पहुंचे वहां से सुजानगंज मार्ग पर ही हाईवे से नीचे उतरे इनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई । सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से जहां मनोज की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अंकित और शनि गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगो की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी ओर मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। मौत की खबर मिलते ही मनोज के घर कोहराम मच गया।