39.1 C
Delhi
Friday, June 9, 2023

देश की एकता और अखंडता को सर्वोपरि मानती है ओलमा कौंसिल #Realviewnews

जरूर पढ़े

रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे 

खुटहन ( जौनपुर) ।  एकता का राज चलेगा, हिन्दू मुस्लिम साथ चलेगा का नारा देते हुए ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता तलहा रसादी ने कहा कि हमारी पार्टी जाति, मजहब और धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करती। हम तो आपसी एकता और भाईचारे को बनाए रखते हुए देश के विकास को आगे बढ़ाते रहने के सिद्धांत पर काम करते है। इसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख,इसाई सभी के साथ समभाव और सबके हितो को ध्यान में रख राजनीतिक प्रयास किए जाते है।

शाहगंज में बेहतर शिक्षा का हब : अंबिका प्रसाद इंस्टिट्यूट आफ टेक्नॉलजी एंड पालीटेक्नीक #Realviewnews

उक्त बातें शनिवार को पटैला गांव में एक शादी समारोह में सिरकत करने आये राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पत्रकारो से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली पर सख्त ऐतराज जाहिर किया। कहा कि इस सरकार में हत्या, लूट और बलात्कार का बोलबाला है। मंहगाई बेलगाम है। डीजल, पेट्रोल के दाम रोज बढ़ रहे है। आम आवाम खुद को सुरक्षित महसूस नही कर रहा है। उन्होंने सपा और बसपा पर भी तीखा प्रहार किया। पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी जिला पंचायत में अपने उम्मीदवार उतारेगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन, एकरामुद्दीन, सलाउद्दीन, मोहम्मद जीशान, तौसीफ खान, शाहिद, शादाब, राजेश, सचिन आदि लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन

पूरे पूर्वांचल में रत्नों का एक मात्र प्रमाणिक प्रतिष्ठान
प्रशस्य जेम्स ( डॉ. संदीप पाण्डेय ) । पता – प्रथम तल, मिश्रा कांप्लेक्स, ओलंदगंज तिराहा, जौनपुर ।
कुछ महीनों में जौनपुर शहर में अपना सिक्का जमा चुके 0% कटौती के साथ खरे सोने के एकमात्र विक्रेता रामबली सेठ आभूषण भण्डार ( मड़ियाहूं वाले ) प्रो. राहुल सेठ, पता – के सन्स के ठीक सामने, कलेक्टरी रोड, जौनपुर ।
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This