26.1 C
Delhi
Monday, March 27, 2023

देव दीपावली पर इक्यावन सौ दीपों से जगमग हुआ ऎतिहासिक मनोकामना सिद्ध श्रीदक्षिणमुखी हनुमान जी मन्दिर #Realviewnews

जरूर पढ़े

रिपोर्ट – दीपक शुक्ला 

मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । देव दीपावली पर इक्यावन सौ दीपों से जगमग हुआ ऎतिहासिक श्रीमनोकामना सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान जी मन्दिर । नगर के उत्तरी किनारे पर स्थित ऐतिहासिक श्रीमनोकामना सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमानजी मन्दिर परिसर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी देव दीपावली पर इक्यावन सौ दीपों से जगमग हुआ । श्रीमनोकामना सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमानजी मन्दिर के मुख्य पुजारी धरणीधर दास महाराज ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवी-देवता प्रकाश के पर्व दीपावली को मनाते है । इसलिए इसे देव दीपावली कहा जाता है । देव दीपावली के दिन दीपदान का विशेष महत्व है इसलिए पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी इक्यावन सौ दीपों से मन्दिर परिसर प्रकाशमान हुआ । मन्दिर ट्रस्ट एवं नगर के युवा समाजसेवियों ने देव दीपावली के आयोजन में विशेष सहभागिता दर्ज करायी जिसमे अनुराग गुप्ता , अयोध्या तिवारी , मनोज तिवारी , अजय शुक्ल प्रधान , चन्द्रशेखर तिवारी पिन्टू प्रधान , मोहन माली समेत तमाम लोग प्रमुख रहे । इसी क्रम में नगर के मध्य स्थित श्रीमहाकाली जी मन्दिर शक्तिपीठ परिसर एवं प्रतापगढ़ रोड स्थित श्री दौलतिया बड़े हनुमानजी मन्दिर पर भी श्रद्धालुओं द्वारा इक्कीस – इक्कीस सौ दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली का उत्सव मनाया गया । इस देव् दीपावली के आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग प्रदान किया ।

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This