लालगंज, आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित रविदास नगर मोहल्ले के मां यशोधरा बोध बिहार के समीप मशरूम प्लांट लगाकर खेती की गयी थी। खेती की शुरुआत किये लगभग छः माह बीत गए थे। मशरूम की फसल मात्र 15 दिन में तैयार होने वाली थी कि दीपावली की रात मशरूम की प्लाट की छप्पर में आग लग गई। जानकारी होने पर देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटघर लालगंज निवासी रतन मौर्या पुत्र स्वर्गीय राम मूरत मौर्य प्लांट पर पहुंचे तब तक छप्पर धू-धू कर जल रहा था। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक सारा मशरूम जलकर राख हो गया । किसान रतन मौर्य ने बताया कि दीपावली की किसी अज्ञात व्याक्ति ने छप्पर मे आग लगाकर गायब हो गया । जिससे लगभग पांच से छह लाख रुपए का मशरूम जलकर राख हो गया। जिसकी तहरीर देवगांव कोतवाली में दी गई ।
[td_block_11 custom_title="खबरे आज की " sort="random_today" block_template_id="td_block_template_8" border_color="#f91d6e" accent_text_color="#1a30db"]