29.1 C
Delhi
Saturday, June 10, 2023

देवगांव में बिजली विभाग ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन #Realviewnews

जरूर पढ़े

रिपोर्ट – अखिलेश कुमार मिश्र 

लालगंज (आजमगढ़)। देवगांव में बुधवार को बिजली विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिजली के कनेक्शन की जांच की तथा बड़े बकायेदारों के कनेक्शन का विच्छेदन कर दिया गया। इस अवसर पर बाजार में पूरी तरह हड़कंप की स्थिति देखी गई। अवर अभियंता महमूद अख्तर के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में विभाग के अजय, राम बहादुर गुप्ता, सुनील कुमार, कृष्णा गोलू, राम जनम, बिरजू, पंचदेव तथा गौरव आदि शामिल रहे। आपको बता दें निजीकरण के लिए मिली 3 महीने की मोहलत के बाद विभागीय लोग काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। जेई महमूद अख्तर ने बताया कि व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए उपरोक्त अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि अपने बकाया बिलों का समय से भुगतान कर के अनावश्यक अधिभार तथा विच्छेदन जैसी कार्रवाई से बचें।

अवैध असलहा और चोरी की बाईक के साथ दो गिरफ्तार 

लालगंज (आजमगढ़) । देवगांव कोतवाली अंतर्गत खनियरा गांव के पास बीती रात पुलिस ने दो बदमाशों को चोरी की बाइक व अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया । मंगलवार कि रात्रि को लगभग आठ बजे पल्हना पुलिस चौकी प्रभारी त्रिभुवन सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बदमाश दो बाइक से लालगंज बाजार की तरफ जा रहे हैं पल्हना चौकी प्रभारी पल्हना ने लालगंज पुलिस चौकी प्रभारी अनिल सिंह को सूचित किया । अनिल सिंह मसीरपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे सूचना मिलते ही वह पल्हना के तरफ बढ़ने लगे खनियरा गांव के पास दो बाइक सवार दो युवकों को देखकर रुकने का इशारा किए इतने में पल्हना चौकी प्रभारी भी आ गए दोनो तरफ से पुलिस देख कर बदमाशों ने बाइक रोक दिया । पुलिस ने दोनो युवको कि तलाशी लिया तो दोनो युवको के पास से 315बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ । युवको ने अपना नाम कमलेश पुत्र श्री प्रकाश चौहान व नवीन चौहान पुत्र फ़ूलचंद ग्रा .विशुनपुर धीरधार थाना तरवां जि. आजमगढ़ बताया तथा दोनो बाइक वाराणसी व तरवां से चुराने कि बात स्वीकार कर लालगंज क्षेत्र मे बाइक को बेचने के प्रयास मे जाने की बात कहा पुलिस ने दोनो युवको को गिरफ्तार कर मामले कि जांच पड़ताल कर रही है

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

पॉपुलर

शिक्षा को अवसर में बदलने की चुनौती #Realviewnews

रीयल व्यू न्यूज ।  (शिक्षक दिवस पर आमंत्रित लेख)   लेख - अनिल यादव ( मैनेजमेंट गुरु )   लंबे अरसे के बाद आई...

अन्य

- Advertisement -spot_img

More Articles Like This