लालगंज, आज़मगढ़ । आगामी त्योहारों बारावफात और ईद मीलादुन्नबी को दृष्टिगत रखते हुए देवगांव कोतवाली प्रांगण में कोतवाल संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता मे शांति कमेटी की बैठक मंगलवार को आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर कोतवाल संजय कुमार सिंह ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी कार्यक्रम करने से पूर्व प्रशासन की अनुमति लेना आवश्यक है। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते एक स्थान पर अधिक लोगों का एकत्र होना प्रतिबंधित है तथा कोई भी कार्यक्रम या जुलूस सड़क पर करने की सख़्त मनाही है। अगर किसी कार्यक्रम की अनुमति मिलती भी है तो उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था परम आवश्यक है। सभी को मास्क लगाना भी अनिवार्य है। ऐसे किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी जिससे माहामारी के बढ़ने की आशंका उत्पन्न हो। इस अवसर पर देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह के साथ अन्य स्टाफ संतोष तिवारी, क़स्बा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनीस कुरैशी , इम्तियाज अहमद गुड्डू, साहिल कुरैशी, मुजाहिद सिद्दीकी, शकील अहमद, बदरे आलम, अबुल कलाम, सालिम कुरैशी, आकिब क़ुरैशी, दीनु क़ुरैशी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।