ब्लाक अध्यक्ष ने बैंक कर्मचारी व गार्ड पर दुर्ब्यवहार का लगाया आरोप
रिपोर्ट – शिवशंकर दूबे
खुटहन, जौनपुर । क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ के ब्लाक अध्यक्ष के साथ स्थानीय यूबीआई शाखा में तैनात कर्मचारी और गार्ड के द्वारा दुर्ब्यवहार किए जाने से आक्रोशित बीडीसी सदस्यों ने बुधवार को बैंक गेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया। सदस्यों ने दुर्ब्यवहार करने वाले बैंक कर्मचारी और गार्ड के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग को लेकर दो सूत्रीय मांग पत्र डाक के माध्यम से जिला महाप्रबंधक को भेजा।
ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप यादव का आरोप था कि उनका यूबीआई में बचत खाता है। जो बंद चल रहा था। उसी खाते को फिर से चालू कराने को केवाईसी फार्म जमा करने वह गत सोमवार को बैंक शाखा गये थे। जहाँ एक कर्मचारी और गार्ड ने उन्हें अपशब्द कह कर जबरन शाखा से बाहर कर दिए थे। जिसको लेकर बुधवार को आक्रोशित बीडीसी सदस्यों ने एक दर्जन की संख्या में बैंक गेट पर पहुंच जमकर नारेबाजी कर कर्मचारी और गार्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग किया। इस मौके पर राना यादव, गुड्डू यादव, गिरीश चंद्र मौर्या, रामसुंदर, लालचंद यादव, नरेंद्र, राजन, अमन, बिनय, गुल्लू यादव, विपिन, राजकुमार, महाबल, कन्हैया लाल आदि ने आक्रोश जाहिर किया।