मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर । मछलीशहर के मुंगराबादशाहपुर थाना परिसर में श्रीदुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं भरत मिलाप को लेकर एसडीएम अंजनी कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी विजय सिंह की उपस्थिति में हुई श्रीदुर्गा पूजा महासमिति और भरत मिलाप रोशनी कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक । श्रीदुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कपिलमुनि , महामन्त्री दीपक शुक्ल , श्रीरामदल के राजेश गुप्त , श्रीलवकुश दल के सन्तोष कुमार गुप्त , श्रीहनुमान दल के राजीव केशरी , श्री शंकर दल के आलोक कुमार गुप्त , श्री भरत दल के सन्दीप कसेरा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
एक नजर -:
फोटो-प्रभारी निरीक्षक ने मूर्ति विर्सजन स्थल का किया निरीक्षण
मछलीशहर जौनपुर । स्थानीय नगर में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन नगर पंचायत के सहयोग से बने बरईपार स्थित कंधी घाट पर कुंड में किया जाता। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने विसर्जन के लिये बने कुंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कानून व्यवस्था में कोई व्यवधान न हो इसके लिए नगर पंचायत से बल्ली लगाने के साथ लाइट की व्यवस्था सही करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही किनारे के घाटों पर ढलान बनाकर विसर्जित करने की बात कही।