रिपोर्ट – अखिलेश कुमार मिश्र ।
लालगंज, आजमगढ़ । वरिष्ठ अधिवक्ता एवं दी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तथा एल्डर कमेटी के चेयरमैन समर बहादुर सिंह एडवोकेट के पिता राम मूरत सिंह के आकस्मिक निधन पर CHC इंचार्ज डाक्टर मनोज कुमार ने उनके पैतृक आवास भरथीपुर पल्हना पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की।
आपको बता दें पिछले दिनों एल्डर कमेटी के चेयरमैन तथा दी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह एडवोकेट के पिता राम मूरत सिंह का पिछले दिनों आकस्मिक निधन हो गया था। वह दैनिक जागरण पत्रकार प्रभात सिंह के दादा भी थे। समाचार मिलने के बाद CHC इंचार्ज डा मनोज कुमार ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी एवं कहा कि इस धरती से एक न एक दिन सभी को चले जाना है। इस अवसर पर उनके साथ आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के लालगंज अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, फार्मसिस्ट लालमन यादव, पत्रकार अखिलेश मिश्र ,डॉ देवाशीष शुक्ला ,पवन सिंह, सत्यप्रिय सिंह सहित आदि भी मौजूद रहे।
गड़ौली में देर रात सांप काटने से युवती की मौत, परिजनो मे मचा कोहराम
लालगंज आज़मगढ़। देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गड़ौली में एक युवती की देर रात सांप काटने से मौत हो गई। जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम गड़ौली निवासी 20 वर्षीय रीना पुत्री श्यामबली शुक्रवार रात खाना खा कर सोने चली गई। इसी मध्य देर रात उसे सांप ने डंस लिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह परिजनो ने देखा तो रीना मृत अवस्था मे पड़ी है और उसके अंगुली में साँप काटने के निशान थे। ग्रामीणों का कहना है की सांप कब काटा कब मौत हुई किसी को कोई जानकारी नही हो पाई। सभी को सुबह घटना की जानकारी हुई। मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया।