रिपोर्ट – प्रतीक पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांग कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण के चिन्हीकरण के लिए एक शिविर आयोजन किया गया । शिविर में कान की मशीन , व्हीलचेयर , ट्राइसाइकिल , छड़ी व बैसाखी के लिए क्षेत्र के 228 जरूरतमंदो ने रजिस्ट्रेशन कराया । इस मौके पर अपने सम्बोधित में खण्ड विकास अधिकारी पीयूष सिंह ने कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन से क्षेत्र के दिव्यांगजनों को उनके जरूरत की सुविधाएं मिलती है । जिससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलती है । क्षेत्र के दिव्यांगजन जरूरतमंदो की हर सम्भव मदद करना ही शिविर का मुख्य उद्देश्य है । इस शिविर में जिन लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हे विभाग द्वारा उनके जरूरत के सामान शीघ्र मिलने की सम्भावना है । सरकार की मंशा के अनुरूप आज यहां पर रजिस्ट्रेशन का कार्य संपन्न हुआ है । जिसमे कुल 228 क्षेत्रीय दिव्यांग जनों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है । इस दौरान एडीओ समाज कल्याण हंस राम उपाध्याय , एडीओ पंचायत शिव शंकर मिश्रा , ज हरिश्चंद्र यादव , राहुल राजभर , वीरेन्द्र सिंह , डॉ0 सुनील पाण्डेय , डॉ0 डी0 डी0 सरकार , योगेन्द्र सिंह , आनन्द त्रिपाठी , विनोद तिवारी , राज कुमार , विनीत सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में विकास खण्ड के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।